जापानी बुलेट ट्रेन का विरोध टीवी से लेकर आम लोग कर रहे है..टीवी पर आपको जापानी ट्रेन की विफलता के कई कारण गिनाएं जाएंगे...यहां तक कहा जा रहा है कि जब यूरोपीय देश बुलेट ट्रेन का उपयोग नहीं कर रहा तो हम क्यों करें। कई राजनीतिक पार्टी इसके टिकिट के आंकलन में जुटी है, कि इसका किराया कितना होगा। बुलेट ट्रेन के फायदे और नुकसान की राजनीति देश में हो रही है...इसी बीच इसका शिलान्यास हुआ और कांग्रेस की इस योजना का श्रेय बीजेपी लेकर चली गई ...जैसे कि जीएसटी... सहित अन्य योजनाओं को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर लिया गया। अकसर कॉपी पेस्ट करने वाला आदमी इस तरह की चोरी बड़े ही चालाकी से करता है।
अब बात जापान की बुलेट ट्रेन का। भारतीय ट्रेन इसके आगे कुछ भी नहीं है...लेकिन भारतीय ट्रेन में मैनेजमेंट की बेहतर जरूरी है..यहां जिम्मेदारी तय नहीं किये जाने के कारण ट्रेन पटरी से उतर जाती है। फिर भी अच्छे सपने का हक आम से लेकर खास तक को है। जापानी ट्रेन से भी हमें बेहद उम्मीद है। भारतीय यात्रियों को इससे बेहद उम्मीद है। ज्यादा पैसा देकर कम समय में मंजिल तक पहुंचा देगी। इससे रोजगार विकास को गति मिलेगी। ऐसी बात मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में हो रही है....आंकलन करने का अपना अपना आयाम है।
जापानी बुलेट ट्रेन के इतने सारे नकारात्मक पहलुओं को सुनने के बाद मैंने सोचा कि जापानी तेल पर कभी लोगों ने इतना नहीं इस देश में बोला होगा। अगर आप जापानी तेल से वाकिफ नहीं हो तो आप भारत के सभी रेलवे स्टेशन पर इसका विज्ञापन देखे जरूर होंगे अगर नहीं देखें तो जाकर मेडिकल की दुकान में पूछ लीजिएगा। ध्यान रखिएगा कि मेडिकल का दुकान मोहल्ले या किसी पहचान का नहीं हो अऩ्यथा अकारण ही आपको बहुत कुछ भगोना होंगे।
इस तेल की सफलता औऱ विफलता को लेकर कोई बात नहीं करता, जबकि इसके उपयोग करने वालों को इस बारे में बोलना चाहिये। लेकिन यहां पर लोगों को बोलने की आजादी में कमी आ जाती है। फिर भी इसका व्यापार जबरदस्त है और खास बात यह है कि इसे बनाने वाली कंपनी भारत की है और यह एक जुमले की तरह जिसमें जापानी तेल की बात कही जाती है। विश्व बाजार में जापान की पहचान एक मजबूत और टिकाऊ चीजों के लिये रही है। चाहे इलेक्ट्रानिक आइटम हो या इंसान। लेकिन यह दुर्भाग्य है कि उसके बाजार में चाइना ने बर्बाद कर दिया। फिर भी आज भी इलेक्ट्रानिक दुकान पर एक बार लोग चाइना या जापान मेड पर लोग पूछते जरूर है। मतलब जापानी बुलेट ट्रेन भी आपको टिकाऊ ही मिलेगी लेकिन भारत में आने के बाद और भ्रष्ट्राचार होने के बाद इसकी हालत भी जापानी तेल की तरह हो जाए...इसकी गारंटी आप ले सकते हो...क्योंकि फुसी बम की कोई गारंटी इस देश में नहीं लेता है। क्योंकि यहां बहरी सरकार , कोर्ट को आम लोगों को छोड़कर कुछ नहीं दिखता।