Friday, 27 January 2017

शाहरूख के 'रईस 'से 'काबिल' बनने की होड़ में कैलाश विजयवर्गीय

फिल्म अभिनेता शाहरूख खान इन दिनों फिर से एक बार बीजेपी नेताओं के निशाने पर है। शाहरूख खान की फिल्म रईस आज रिलीज हो रही है, लेकिन उनकी फिल्म ने एक बार फिर उनके राजनीतिक आलोचकों को सक्रिय कर दिया है। शाहरूख खान इन दिनों फिल्म के प्रचार प्रसार में जुटे है, तो इधर बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए उन पर निशाना साधा है और देशभक्ति की पाठ पढ़ाने में जुटे हैं। 
 फिल्म रईस के रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि रईस की तुलना राहुल गांधी से और काबिल की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की। इसको लेकर कई बार सोशल मीडिया पर जमकर पोस्टरवार चल चुका है। शाहरूख अब ट्रेन से फिल्म प्रमोशन में जुटे है, जो इधर कैलाश विजयवर्गीय ने यह कहना शुरू कर दिया है कि देश में दाउद अगर ट्रेन से उतरेगा तो लोगों की भीड़ लगेगी। 
नंबर बढ़ाने की जुगत मे ंकैलाश 
एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय रईस पर निशाना साधकर बीजेपी के आला नेताओं के सामने अपनी काबिलयत दिखा रहे है। हालांकि बीजेपी कमान ने जो काम कैलाश विजयवर्गीय को सौंपा, उसमें उनको कोई खास सफलता नहीं मिली। कभी मध्य प्रदेश में राजनीति के गुरू और सबके चहेते कह जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय की राजनीति कैरियर हाशिए पर है और ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं कि उनको भी राज्यपाल से पद से नवाज कर बीजेपी सेवानिवृत कर देगी।
क्या है पूरा मामला
फिल्म अभिनेता शाहरूख खान ने टालरेंस के मामले में बयान देकर उलझ गए थे, उसके बाद से ही बीजेपी के देशभक्त उनकी फिल्मों का विरोध करने में जुटे है। अपने बयान को लेकर फिल्म अभिनेता शाहरूख खान माफी मांग चुके हैं। फिर भी पूरे मामले को लेकर तूल दिया जा रहा है। इस विवाद के बीच शाहरूख खान की तीन फिल्में रिलीज हुई लेकिन बॉक्स आफिस पर ज्यादा नहीं चल सकी। अब देखना होगा कि बीजेपी के काबिल के सामने रईस क्या गुल खिलाती है।